पुलिस ने पकड़ी 10 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहनगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तारतम्य मे एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन मे थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध गातार कार्यवाही की जा रही है।
नवागत थाना प्रभारी मोहनगढ़ कमल सिंह ने बताया मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम हथेरी मे पुलिस ने बीती रोज अवैध शराब के ठिकाने पर दविस दी जिसमें मौके से 10 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब के क्वार्टर कीमती करीबन 40000/- रूपये के आरोपी प्रिंस कुमार प्रजापति पिता जालम प्रजापति उम्र-25 साल निवासी ग्राम हथेरी थाना मोहनगढ के अवैध कब्जे से जप्त की। शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने
धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. कमल सिंह ठाकुर, उ.नि. संदीप चौधरी , सउनि संतोष पाण्डेय, आर. प्रशांत साहू, आर.हितेश तिवारी, आर. पुष्पराज, आर. अवनीश आर.झल्लू प्रसाद एवं म.आर. नमिता, एनआरएस पंचम सूत्रकार की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
मोहनगढ़