इस अभियान की थीम 'जन सहभागिता से जल स्रोतों का संवर्धन एवं संरक्षण' रखी गई है।
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अब पानी की एक-एक बूंद बचाएगी। इसको लेकर टीकमगढ़ में स्कूलों से लेकर सड़कों तक गतिविधियां संचालित की जा रही है । जिले के पलेरा ब्लॉक में प्रशासन के साथ समाजसेवी विवेक अहिरवार के नेतृत्व में जल संरक्षण को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
दरअसल, राज्य सरकार ने 30 मार्च से 'जल गंगा, जल संवर्धन' अभियान शुरुआत की है, इस 90 दिवसीय अभियान की शुरुआत वर्ष प्रतिपदा के दिन उज्जैन की शिप्रा नदी से की गई। इसका समापन 30 जून को होगा। इस मुहिम की थीम 'जन सहभागिता से जल स्त्रोतों का संवर्धन एवं संरक्षण' रखी गई है। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि जल से ही हमारा कल सुरक्षित है। यह प्रकृति का अमूल्य उपहार है, जिसका संरक्षण और संवर्धन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आइए, हम सब मिलकर जल संसाधनों की सुरक्षा का संकल्प लें और एक समृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
Tags
टीकमगढ़