टीकमगढ़ शहर में 98 सीसीटीवी कैमरों एवं जिले में 267 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु ऑपरेशन थर्ड आई चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय शहर टीकमगढ़ के मुख्य चौराहों,मार्गों पर लगे 98 सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम से निरंतर निगरानी की जा रही है साथ जिले में विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में 267 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों की निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में मुख्य मार्गों,चौराहों,गलियों,बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर जनसहयोग (व्यवसाइयों/जनप्रतिनिधियों/आमजन) से स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला,गाँव-कस्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीवी कैमरा की महत्त्वता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित करें ।
Tags
टीकमगढ़