टीकमगढ़। शहर के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययानित छात्रा सृष्टि अहिरवार पिता कमलेश अहिरवार ने वर्ष 2025 नवोदय चयन परीक्षा को पास कर माता-पिता का मान बढ़ाया है। सृष्टि ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ मार्गदर्शन करने वाले गुरु जानो को दिया है। बताया गया सृष्टि ने स्कूल के साथ पिछले 1 साल निरंतर तैयारी की जिससे कक्षा पांचवी से नवोदय की चयन प्रवेश परीक्षा मैं पहली बार में ही सफलता हासिल की है। मंगलवार शाम को परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें सृष्टि ने सफलता प्राप्त कर उत्तम शिक्षा को रेखांकित किया है। माता-पिता के साथ गुरुजनों एवं पड़ोस के लोगों दोबारा सृष्टि को शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है सृष्टि के साथ जिले के अन्य छात्राओं ने भी इस चयन परीक्षा को पास किया है।
Tags
टीकमगढ़