उपभोक्ता दूसरे चरण की कुर्की की कार्यवाही से बचे, बकायदार बकाया बिल राशि जमा कराए - सहायक अभियंता मोहनगढ़




वेतन कटौती के बाद विद्युत कर्मचारी हुए सख्त, बकायदारों को थमाए जा रहे नोटिस 


मोहनगढ़। जिले की मोहनगढ़ विद्युत मंडल क्षेत्र अंतर्गत बकायदारों को बकाया बिल राशि जमा करने की लगातार हिदायत दी जा रही है, पिछले माह विद्युत कर्मचारीयो की वेतन  में हुई कटौती के बाद अब विद्युत कर्मचारी सख्त हो चुके हैं और बकायदारों को दूसरे चरण की कुर्की के नोटिस थमाए  जा रहे हैं, मोहनगढ़ सहायक विद्युत अभियंता नितिन कुमार बाथम ने बताया विद्युत कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए बकायदारों के प्रति कुर्की जैसी कार्यवाही करने के लिए विद्युत कंपनी मजबूर हैं, इस असुविधा से बचने के लिए सभी बकायदार समय पर बकाया बिल राशि डिवीजन में जमा कराए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post