मोहनगढ़। सोमवार को मोहनगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच कर जन जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं एवं किशोर बालक बालिकाओं को पुलिस कानून व्यवस्था एवं अपराधों को लेकर जागरूक किया गया, पुलिस महानिदेशक भोपाल के आदेश पर टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने को लेकर मोहनगढ़ थाना पुलिस थाना प्रभारी संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में निरंतर थाना क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है तो वही किशोर बालक बालिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जा रही है तो वहीं महिलाओं को महिला अधिकारों की भी जानकारी दी जा रही है, जन जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस स्टाफ के साथ महिला पुलिस बल उपस्थित रहा।
Tags
मोहनगढ़