जतारा। रविवार को थाना जतारा परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थाना जतारा की बाउंड्री बॉल का पारंपरिक धार्मिक विधि अनुसार लोकार्पण जतारा विधायक हरिशंकर खटीक,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई मौजूद रहे।
इस अवसर पर थाना परिसर के चारों ओर 190 मीटर लम्बाई की बाउंड्री के निर्माण हेतु पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से विधायक निधि से राशि माननीय विधायक जतारा द्वारा स्वीकृत करवाई गई थी ।
कार्यक्रम में जिला टीकमगढ़ के जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,पत्रकार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम जतारा एसडीएम संजय दुबे,तहसीलदार जतारा सहित अनुभाग जतारा के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन शामिल हुए ।
Tags
जतारा