पुलिस अधीक्षक ने थाना बम्होरी कलाँ एवं खजरी चौकी का औचक निरीक्षण कर आम जन से किया जनसंवाद





जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक ने आमजन से नशामुक्ति एवं साइबर अपराधों से जागरूक रहने की गई अपील
                                       
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने थाना बम्होरी कलाँ एवं चौकी खजरी (थाना पलेरा)का औचक निरीक्षण किया जिसमें थाना/चौकी परिसर,प्रभारी कक्ष,मालखाना,रिकार्ड एवं पेंडेंसी का निरीक्षण किया । आमजन को बैठने की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी बम्होरी कलाँ एवं चौकी प्रभारी खजरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने चौकी खजरी परिसर में  क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण एवं आम जन से जनसंवाद किया । और आमजन को पुलिस व्यवस्थाओं के साथ पुलिस कानून की जानकारी दी। जनसंवाद में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को  पुलिस अधीक्षक  के समक्ष रखा जिनकी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने सुना एवं उनका निराकरण किया एवं साथ ही आमजन को नशा न करने एवं साइबर अपराध के बचाव के तरीकों से अवगत कराया एवं यातायात नियमों का पालन करने,महिलाओं का सम्मान करने की अपील की ।
इस इस दौरान  जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम,तहसीलदार अवंतिका तिवारी,पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,पत्रकार,आमजन उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post