मोहनगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय अभियान “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता” चलाया जा रहा है जिसमें महिला के जन्म के पहले (गर्भ से ) बुढ़ापे तक सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु महिलाओं की उम्र एवं परिस्थिति के अनुसार “नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा “ वर्गों में अभियान में गत दिवस ‘परी,भरोसा एवं सहारा’ वर्ग में कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में मोहनगढ़ थाना पुलिस के ‘ महिला परी पुलिस दल’ द्वारा ‘ परी वर्ग ‘ अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम में 12 वर्ष तक की बच्चियों को गुड टच,बेड टच सहित महिला सुरक्षा हेतु संचालित हेल्पलाइन 1930,100,1098 की जानकारी से अवगत कराया गया एवं उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
Tags
मोहनगढ़