भ्रष्टाचार की बू - जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण तालाबों तक नहीं पहुंच पा रहा नहर का पानी
मोहनगढ़। जिले की मोहनगढ़ तहसील से होकर निकली हरपुरा नहर में हुए भ्रष्टाचार की जांच का मुद्दा इस बार विधानसभा में गूंजा है, कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से हरपुरा नहर के बार बार टूटने का सवाल सदन में पेश किया, उन्होंने पूछा हरपुरा नहर का उद्देश्य पूर्ण न होना चिंता का विषय है मुझे लगता है हरपुरा नहर में हुए भ्रष्टाचार की बारीकी से जांच होनी चाहिए, गौरतलब है कि जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली नदी-तालाब जोड़ो योजना के पहले फेस में 11 तालाबों को भरे जाने की योजना थी, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़ी मुश्किल से 3 से 4 तालाबों तक ही पानी पहुंच पाता है, मोहनगढ़ के मानसरोवर तालाब तक हरपुरा नहर का पानी इस वर्ष पहुंच ही नहीं पाया, शेष तालाब भी खाली रह गए, क्योंकि कई स्थानों पर नहर फूटी होने के चलते पानी की बर्बादी हुई।
कांग्रेस विधायक बोले हरपुरा नहर की कब तक होगी जांच...?
कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने जल संसाधन मंत्री से हरपुरा नहर की जांच को लेकर जब सबल पूंछा तो जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपना जवाब पेश किया उन्होंने कहा जी हां हरपुरा नहर मोहनगढ़ अचर्रा के साथ अन्य 8 छोटे बड़े तालाबों को भरने का काम करती है इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण नहर क्षतिग्रस्त हो गई नहर की मरम्मत प्रतिवेदित है जांच की आवश्यकता नहीं है।
Tags
मोहनगढ़