समाज में टूटी हुई व्यवस्थाओं से लड़ना हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, पूर्व विधायक


व्यवस्था में परिवर्तन शिक्षा से संभव है, पंकज अहिरवार 

समाज की एक जुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है,सुनील ठेकेदार 




टीकमगढ़। हर माह की भाती इस माह में भी रविवार की दोपहर शहर के समीप झांसी मार्ग  पारागढ़ मंदिर परिसय में अहिरवार समाज की सातवीं बैठक आयोजित की गई,बैठक में शहर के साथ आसपास के क्षेत्र से समाज के शुभचिंतक बुजुर्ग, समाज के प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे. बैठक में सभी ने बारी - बारी से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी, भगवान बुद्ध और संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके बाद समय-समय पर बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने समाज सुधार को लेकर समाज में फैली हुई कुरीतियां पर विस्तार से विश्लेषण किया और अपने-अपने सुझाव पेश किए, बैठक में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, रूढ़िवादी विचारधारा पर अंकुश लगाने एवं बच्चों की शिक्षा पर जोर देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.. पूर्व विधायक वृंदावन अहिरवार ने अपने वक्तव्य में कहा समाज के पढ़े-लिखे लोग रथ के सारथी बनकर समाज को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाएं, इस वक्त हम सब का एकजुट होकर संघर्ष करना बहुत जरूरी है, वहीं कांग्रेस पार्टी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने कहा हम सबका एक साथ बैठने के साथ अपने अपने समार्थ से समाज का सहयोग करना जरूरी है, इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज के युवा वर्ग से भी सुझाव सांझा किए... इस मौके पर समाज की प्रबुद्ध जनों, बुजुर्गों, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमा में उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post