मोहनगढ़। पुलिस मुख्यालय एवं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सामुदायिक सुरक्षा हेतु "सृजन" अभियान का संचालन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ,एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी संदीप चौधरी के नेतृत्व में मोहनगढ़ पुलिस द्वारा जाखी शंकरगढ़ पहुंचकर साइबर क्राइम की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं, युवाओं विद्यार्थियों को सृजन अभियान की जानकारी दी गई एवं उन्हें साइबर अपराध से सुरक्षा,नशामुक्ति,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों की जानकारी ,घरेलू हिंसा,बाल विवाह,गुड टच बैड टच से अवगत कराया गया ,साथ ही महिला सुरक्षा हेतु जारी हेल्प लाइन नंबर 1030,1930,100 की महत्वत्ता भी बताई गई।
Tags
मोहनगढ़