पुलिस कप्तान ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टीकमगढ़। मंगलवार को समूचे बुंदेलखंड के साथ टीकमगढ़ में भी मकर संक्रांति का त्यौहार श्रद्धा की डुबकी लगाकर लोग मानते हैं। जिले में मकरसंक्रांति के त्यौहार पर कुंडेश्वर में मेला लगता हैं तथा बड़ी संख्या में लोग कुंडेश्वर पहुंचते हैं। मेले की तैयारीओ को लेकर
सोमवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल एक दिन पहले से ही तैनात किया गया हैं।
उक्त पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सही तरीके से ड्यूटी करने हेतु ब्रीफ किया गया पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर टीकमगढ़ अवधेश शर्मा द्वारा कुंडेश्वर स्थित मंदिर प्रांगण, मेला प्रांगण,पार्किंग व्यवस्था, स्नान कुंड आदी की सुरक्षा एवं व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा अधिकारिओ एवं कर्मचारियों को अच्छे से अपनी ड्यूटी करने, सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Tags
टीकमगढ़