वाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली



दिगौड़ा। गुरुवार को वाटरशेड विकास  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 परियोजना क्रमांक 01 के तहत ग्राम पंचायत पुनोलखास मैं  वाटरशेड विकास यात्रा के तहत पास के गांव दौर  सेवाखेरा मैं पानी संरक्षण को लेकर जन जागरूकता की रैली निकली गई साथ ही जलसंवाद एवं माध्यमिक शाला पुनोलखास के बच्चों चित्रकला एवं निबंध गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें वाटरशेड के अधिकारी  संतोष कुमार पाल टीम लीडर द्वारा योजना के बारे में एवं जल संरक्षण पर पानी को बचाने पर ग्राम वासियों को बताया एवं बूंद बूंद पानी बचाने को लेकर लोगों से अपील की  एवं ग्राम वासियों को जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई  गई कार्यक्रम में  ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र  बृजेन्द्र यादव एवं माध्यमिक शाला के समस्त अध्यापकों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post