मध्य प्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्ष की लिस्ट फाइनल

 लिस्ट फाइनल किसी भी समय हो सकता है एलान

लंबे समय से अटकी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची गुरुवार को जारी हो सकती है. दिल्ली में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश बीजेपी प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह से मंथन के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया है. जानकारी के मुताबिक धार और सागर में दो ग्रामीण जिले बढ़ाने के साथ अब बीजेपी में 62 जिले हैं. जिन पर जानकारी के मुताबिक एक साथ ये सूची जारी होगी.प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि "बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और पूरी प्रक्रिया के बाद ही किसी भी सूची को अंतिम रुप दिया जाता है.जिलों की रायशुमारी से लेकर एक-एक नाम पर दिल्ली तक मंथन हुआ है. ये बताता है कि पार्टी में संगठन का हर सिपाही पार्टी के कितना महत्वपूर्ण है. जैसे ही सूची जारी होगी आपको भी इसकी जानकारी लग जाएगी.


 

Post a Comment

Previous Post Next Post