खेल अनुशासन के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास का उदाहरण है- गौरव राजा
मोहनगढ़। मोहनगढ़ के लखेपुर में स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जूदेव की स्मृति में लखेपुर लायन क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में गौरव राजा परमार पंचमपुरा एवं शैलेंद्र सिंह के साथ श्याम पाल सिंह जागतनगर उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कनई केवट सरपंच मोहनगढ़, विष्णु शुक्ला, राजेंद्र दांगी,गोरन सिंह,विवेक अहिरवार,गोलू यादव ,रविन्द्र केवट रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय का फाइनल मुकाबले की शुरुआत कराई और टूर्नामेंट का आनंद लिया, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ककड़ाई और भवानी के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले में ककड़ाई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भवानी ने 15 ओवर में 165 रन का लक्ष्य दिया ककड़ाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर 4 गेंदों में 115 रनों पर ओल आउट हो गई और भवानी ने लक्ष्य प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट के समापन की अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक देव राजा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Tags
मोहनगढ़