टीकमगढ़ पुलिस की कार्य शैली की हो रही जमकर हो रही सराहना, गुम हुए मोबाइल फोन किए गए वापस, लोगों को नए वर्ष के अवसर पर दिया गया 55 लाख का तोहफा



पुलिस अधीक्षक ने नए वर्ष के अवसर पर परेशान लोगों को दिया अनोखा उपहार प्राप्त कर लोगों के  खिल उठे चेहरे

टीकमगढ़। नए वर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के लोगों को अनोखा उपहार भेंट किया, और सभी जिले वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दी। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को लगातार मोबाइल गुम संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीकमगढ़ को गुम हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया गुमे हुये कुल 208 मोबाइल कीमती लगभग 55 लाख  रूपये के खोजे गये हैं ।
सभी गुम हुए मोबाइल को नए वर्ष के उपहार के रूप में आज एक जनवरी 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़  में एक कार्यक्रम आयोजित कर
संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। साथ ही साईबर सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी लोगों को वितरित किए गए, गुम मोबाइल प्राप्त कर सभी आवेदकों के चेहरों पर खुशी देखी गई और सभी ने टीकमगढ़ पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post