टीकमगढ़। गुरुवार को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के आवाहन पर टीकमगढ़ में अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के नवागत जिला अध्यक्ष महेश अहिरवार के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों की 51 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन में पद उन्नति से लेकर तमाम 51 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी मोर्चा संघ ने चार चरणों में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है जिसके प्रथम चरण में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह टीकमगढ़ में भी सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर संयुक्त कलेक्टर सुशील कुमार तोमर को ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग की है।
Tags
टीकमगढ़