कड़कड़ाती ठंड में असहाय लोगों की मदद कर नेकी की दीवार को ऊंचा कर रहे समाजसेवी



टीकमगढ़। नर सेवा नारायण सेवा से बढ़कर होती है यह कहते हुए कई नेता और समाज के बीच में  रहने वाले कई लोग मिल जाएंगे पर बात उनकी सेवा और  मदद की आ जाए तो वही लोग दिखाई नहीं देते है, ऐसे में जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए समाज सेवी आपने दोनों हाथ आगे बढ़ाते है और निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए नजर आते है, एसी ही कुछ तस्वीरें टीकमगढ़ शहर में देखी गई जहां पर कड़कड़ाती ठंड में प्रतिवर्ष लोगों की अपनी क्षमता अनुसार मदद करने वाले समाजसेवी रामेश्वर रजक ने इस वर्ष भी असहाय लोगों को गर्म कपड़े वितरित कर समाज सेवा का फर्ज निभाया, उन्होंने कहा हम नेताओं की तरह फोटो खिंचवाने का काम नहीं करते असहाय लोगों की मदद के लिए मन में सेवा भाव होने की जरूरत है ना की दिखावे की।
इस बार उन्होंने 151 असहाय लोगों की मदद करने का लक्ष्य लिया है जो लगभग आधा हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post