हरिजन शब्द का प्रयोग गैर संवैधानिक, बहुजनों को गाली से कम नहीं



 टीकमगढ़। टीकमगढ़ के जतारा में आजाद समाज पार्टी के साथ भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने शासकीय संस्थाओं पर लिखे गए हरिजन शब्द को गैर संवैधानिक मानते हुए हरिजन शब्द का विरोध किया और विरोध में जतारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सोपा , ज्ञापन में उल्लेख किया गया हरिजन शब्द गैर संविधानिक तो है ही साथ ही बहुजन समाज के लिए गाली से कम नहीं है। आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी के नेतृत्व में विरोध किया गया उन्होंने कहा जतारा विधानसभा मे जहां-जहां  हरिजन बस्ती शब्द लिखा है वह बहुजनो के लिए गाली है शासकीय संस्थाओं पर जहां भी हरिजन शब्द का प्रयोग किया गया वह परिवर्तित कर बहुजन महापुरुषों के नाम रखा जाए। बड़ा सवाल यह है कि गैर संवैधानिक शब्दों की इजाजत जब भारतीय संविधान नहीं देता है तो सरकारी संस्थानों पर इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, जतारा जनपद के साथ पूरे जिले का सर्वे कराकर सरकारी संस्थाओं से नाम परिवर्तित किया जाए। ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post