टीकमगढ़। समाज सुधारक शिक्षा विद संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के 68 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर टीकमगढ़ में बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर बहुजन विचारक एवं समाजसेवी सुनील अहिरवार ने डॉ बी आर अंबेडकर जी के संघर्ष को याद किया और आने वाली पीढ़ी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा, उन्होंने कहा डॉक्टर बाबा साहब के विचारों, आदर्शों व उनके पदचिन्हों पर चलना एवं उनके अधूरे करवे को आगे बढ़ाना और उनके सपनों को साकार करना ही हम सबके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में मरीज को भोजन एवं फल वितरित कर अपने बेटे का जन्म दिवस मनाया इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक अहिरवार, सियाराम अहिरवार, मंटू लाल अहिरवार, जुगल अहिरवार, मनोज अहिरवार, प्रमोद अहिरवार के साथ मातृशक्ति उपस्थिति रही।
Tags
tikamgrah