टीकमगढ़। टीकमगढ़ में रविवार को हुई रजक समाज की एक बैठक में रजक समाज के वरिष्ठ जनों की सहसमति से युवा समाजसेवी पुनीत सागर का समाज के प्रति समर्पण भाव और सक्रिय कार्यशैली को देखते हुए युवा मोर्चा रजक समाज का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रजक समाज को लंबे समय से नई दिशा देने और समाज को अंधविश्वास से बाहर निकलने में निरंतर कार्य करने वाले रामकुमार रजक ने बताया समाज को शिक्षित और संगठित करने के लिए युवा एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जिसकी समाज के लोगों द्वारा पूर्ति की जा रही है। वही पुनीत सागर ने बताया समाज ने मुझे जिस आशा और विश्वास के साथ समाज की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरी ईमानदारी से बखूबी निभाऊंगा और समाज के मार्गदर्शन और तालमेल से समाज को नई दिशा में ले जाने का प्रयास करूंगा। रजक संगठन के द्वारा शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जिसमे राम पाल रजक (सहकारिता इस्पेक्टर), बि एल (जनपद पंचायत इंस्पेक्टर) दीपक रजक (पॉलिटेक्टिक) राजू रजक वरिष्ठ, राम लाल रजक (संगठन मंत्री) रामकुमार रजक (जिला प्रभारी), आशाराम रजक (जिला अध्यक्ष) अनिल रजक वरिष्ठ, आनंद रजक, गीता रजक (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) विजय रजक (न्यायलय) कन्हैया रजक (मुखिया महाराजपुरा) दीपेश रजक (शिक्षक), विक्की रजक(नगर पालिका)विनय रजक युवा नेता, आनंद रजक,कारण रजक, आशिक रजक ने शुभकामनाएं दी।
Tags
टीकमगढ़