मोहनगढ़। अवैध रेत का खनन और परिवहन इस समय मोहनगढ़ क्षेत्र में तेजी पकड़ रहा है,अभी तक मोहनगढ़ क्षेत्र में अवैध पत्थर का परिवहन करने के ट्रैक्टर साय साय दौड़ रहे थे अब अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर भी तेजी से दौड़ने लगे है और जिम्मेवार अपनी फोटो खीचाने में व्यस्त है और रेत माफिया धीरे धीरे सेट होते जा रहे है।
Tags
मोहनगढ़