मोहनगढ़। जिले के टीकमगढ़ मोहनगढ़ मार्ग पर गोर गांव के समीप से निकली हरपुरा नहर की पुलिया इस समय हादसे को निमंत्रण दे रही है, वर्तमान में सड़क हादसे को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्ग या पुलों पर मुख्य तौर पर सीमेंट या लोहे या फइबर से बने अवरोधक प्रयोग किए जाते हैं। खास तौर पर रात्रि के समय वाहन चालक को पहले से प्रतीत हो जाता है कि आगे रास्ता संकीर्ण या गहरा नदी नाला या फिर सड़क क्षतिग्रस्त होने का संकेत मिल जाता है और चालक वाहन की गति पर समय रहते नियंत्रण कर लेता है,जिससे गंभीर हादसे की संभावना कम हो जाती है, ग्रामीणों ने पुलिया पर साइड वेरीकेड्स लगाए जाने की मांग की है।
(राकेश भास्कर मोहनगढ़.)
Tags
मोहनगढ़