सड़कों पर विरोध प्रदर्शन, बहुजनों के साथ कांग्रेस भी अमित शाह के बयान के विरोध में बोले देश बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा


टीकमगढ़। टीकमगढ़ में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बहुजन संगठनों एवं पार्टियों के साथ कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च निकलकर विरोध प्रदर्शन किया, देश के अलग-अलग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ टीकमगढ़ में भी आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता बाबा साहब के अपमान में सड़कों पर उतरे और अमित शाह के बयान की घोर निंदा की कार्यकर्ताओं में काफी रोश देखा गया उन्होंने कहा देश डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता, अंबेडकर शोषित वंचित एससी एसटी एवं ओबीसी समाज के साथ महिलाओं के लिए भगवान से कम नहीं है. भीम आर्मी एकता मिशन के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी एवं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बंटी गौतम  ने आपत्ति जताते हुए कहा बीते दिनों देश की संसद में बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता दर्शाती है..
बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी को  देश बर्दाश्त नहीं करेगा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरोध में टीकमगढ़ में सड़कों पर उतरी आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और अमित शाह  से सार्वजनिक माफी मांगने के साथ इस्तीफे कि मांग की.. टीकमगढ़ में अलग-अलग जगह संगठनों एवं पार्टियों ने अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर  महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपे और चेतावनी दी गई की बाबा साहब को लोग देश में ही नहीं विदेशो में भी पूजते हैं यदि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी  तो सड़कों पर बहुजनों को संभालना शासन प्रशासन के बस में नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post