मोदी जी आधुनिक भारत के भगीरथ है - डॉक्टर मोहन यादव



टीकमगढ़ को लगने जा रहा 105 करोड़ 63 लाख का विकास तिलक


जतारा।  रविवार को जनकल्याण पर्व के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव निवाड़ी के बाद टीकमगढ़ के जतारा (बैरबार) पहुंचे और आयोजित सह किसान सम्मेलन को संबोधित किया, और  टीकमगढ़ को 105 करोड़ 63 लाख के 120 छोटे बड़े विकास कार्यों की सौगात दी । आगामी 25 दिसंबर को होने जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेरी की शताब्दी जन्मजयंती के अवसर पर बुंदेलखंड के खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में के बेतवा लिंक परियोजना की आधार शिला रखी जा रही है इस अवसर पर होने जा रहे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित होने का लोगो को आमंत्रित किया। डॉ मोहन यादव बोले बुंदेलखंड विकसित खेती में  पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ने बाला है, जरूरत पड़े तो ले दे कर काम चला लेना, कर्जा ले लेना,मकान बेच देना लेकिन खेती की जमीन बचाकर रखना क्योंकि अब बुंदेलखंड की जमीन पारस उगलने वाली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post