नहीं छूटी हाथों की मेहदी बेरंग हो गई पति की जिंदगी, फंसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त


मोहनगढ़। शादी की मेहदी का रंग नहीं छूटा  और पति की बेरंग हो गई जिंदगी,गुरुवार को मोहनगढ़ में अज्ञात कारणों के चलते एक नवविवाहिता ने अपने ही घर में फंसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली,परिजनों की सूचना पर मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया तत्पश्चात पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर नव विवाहिता के मृत शव को परिजनों की मदद से नीचे उतर कर परिजनों से घटना की पूछ तास कि, परिजनों ने बताया नव विवाहिता रीना केवट उम्र 22 वर्ष की शादी मोहनगढ़ निवासी रवि केवट से इसी माह 5 दिसंबर को हुई थी, दोनों पति पत्नी तालमेल से रह रहे थे, गुरुवार की दोपहर 3 बजे नव विवाहिता की सास बाजार चली गई और ससुर खेत पर था, पति घर पर नहीं था अवसर देखकर नव विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,मोहनगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post