मोहनगढ़। टीकमगढ़ की मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत भ्रष्टाचार में लिप्त पटवारी के हाथों से भ्रष्टाचार का रंग निकला, सोमवार को जिले की मोहनगढ़ तहसील की ग्राम मंझगुवा में पदस्थ पटवारी संजू रैकवार को सागर लोकायुक्त ने आवेदक संजीव यादव की शिकायत पर 10,000/ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । बताया गया मँझगुवा गांव के रहने वाले संजीव यादव से पिता के देहांत के बाद पैतृक जमीन के नामांतरण को लेकर हल्का पटवारी द्वारा 1 लाख 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी जिसके बाद पीड़ित संजीव यादव ने सागर लोकायुक्त से आवेदन देकर शिकायत की थी, शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त टीम ने भ्रष्ट पटवारी की आवाज ट्रैप की और शिकायत को सत्य पाया और प्रथम चरण में ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा, लोकायुक्त सागर ने पटवारी संजू रैकवार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
मोहनगढ़