दिगोड़ा पुलिस ने गुमसुदा महिलाओं को किया दस्तयाब

 दिगोड़ा।  शनिवार को दिगौड़ा पुलिस ने गुमशुदा हुई दो महिलाओं को दस्तयाब किया गया। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई  द्वारा गुम बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगोड़ा पुलिस द्वारा
गुम इंसान क्रं. 04/2014 एवं 16/2017 में गुमसुदा महिलाओं दस्तयाब किया गया।
उक्त गुमसुदा महिलाओं की दस्तयाबी में थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार,प्रधान आरक्षक आनंद सुड़ेले,आरक्षक अभय वर्मा सहित दिगोड़ा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post