लिधौरा संकुल प्राचार्य कई दिनों से नहीं आ रहें केन्द्र, छात्र छात्राएं परेशान

टीकमगढ़। जिलें के लिधौरा नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य इन दिनों केन्द्र नहीं पहुंच रहें यहां के छात्र छात्राएं परेशान हैं, चंदेरा निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कई दिनों से संकुल के चक्कर काट रहे हैं लेकिन यहां पदस्थ प्राचार्य हीरालाल राजपूत केन्द्र नहीं आ रहे हैं जिससे दूर दराज से आते छात्र छात्राएं परेशान रहते हैं। बताया जा रहा है राजनीतिक संरक्षण के चलते राजपूत कभी कभार ही केन्द्र आते हैं। छात्र अंकित अहिरवार ने बताया कि  साहब कभी नहीं आते यहां बच्चे परेशान रहते हैं।


इनका कहना है.

मेरे पास शिकायत आई है 
अगर प्राचार्य केन्द्र नहीं आते तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

आईएल आठया, जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़

Post a Comment

Previous Post Next Post