अवैध शराब की बिक्री के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आरोप.. शराब ठेकेदारों पर टीकमगढ़ पुलिस मेहरबान


टीकमगढ़।  कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। गांव में हाथों में शराब बंद की तख्तियां लेकर जुलुस निकाला, इसके बाद पुलिस कप्तान के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर घंटे तक हंगामा किया साथ ही महाराजपुर गांव में शराब बिक्री बंद किए जाने की मांग की, महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर साहब बाहर आओ के नारों के बाद टीकमगढ़ एसडीम संजय दुबे को ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई,ग्रामीणों को टीकमगढ़ एसडीएम ने चार दिनों के अंदर अवैध शराब विक्रय करने बालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post