हेडमास्टर ने बच्चों पर झाडा गढ़ा ज्ञान,बोले संविधान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने रचा


टीकमगढ़। जिले के कुडीला थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला बार के हेडमास्टर का ज्ञान सुनकर बच्चे हक्के बक्के रह गए,हेडमास्टर लक्ष्मण यादव ने बच्चों को एक दिन संविधान की क्लास पढ़ा दी इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा सभी बच्चे ध्यान से सुनो  संविधान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने रचा और कहा वह हमारे देश के प्रधानमंत्री भी रहे यह सुनकर पीछे से आवाज आई मास्टर जी हमने तो सुना संविधान डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने लिखा जवाब में हेड मास्टर ने कहा वह अलग है वह बंकिम चंद्र चटर्जी है आपने गलत सुना संविधान राजेंद्र प्रसाद ने ही लिखा।अब सवाल यह है कि जब शासकीय शिक्षकों का इस स्तर का ज्ञान हो तो, शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता का आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं। वैसे तो भारतीय संविधान संविधान सभा के सभी सदस्यों की सहमति से बनाया गया और  डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी का भी सहयोग रहा पर भीमराव अंबेडकर जी को संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष चुना गया इसीलिए संविधान का जनक डॉ बी आर अंबेडकर को माना जाता है, हेड मास्टर का बच्चों को इस प्रकार का ज्ञान देने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के ज्ञान पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post