मोहनगढ़ बालक छात्रावास में मनाया गया संविधान दिवस, बच्चों को दिलाई गई शपथ



मोहनगढ़। जिले के शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोहनगढ़ में हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने संविधान की मूल प्रस्तावना का वाचन किया साथ ही अधीक्षक राम प्रकाश अहिरवार ने बच्चों को संविधान का महत्व बताया और बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। आपको बता दे यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. संविधान दिवस का उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल बातें और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post