टीकमगढ़ । जिले में खाद को लेकर किसान बॉडर पर देश की रक्षा के लिए खड़े जवान से से ज्यादा संघर्ष कर रहा है, बुधवार को खाद्य विक्रय दुकानों की बहार सुबह से लंबी लंबी लाइन में लगकर तेज धूप में अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों के कंठ सीचने का काम समाज सेवी हृदेश कुशवाहा ने किया। बुधवार को ढोंगा मंडी में खाद को लेकर किसानों को काफी मशक्कत करने पड़ी बताया गया कि किसानों और व्यवस्था में लगे किसानों के बीच कुछ नोक झोंक की तस्वीर भी सामने आई, हिरदेश कुशवाहा ने बताया टीकमगढ़ जिले में खाद को लेकर किसान परेशान है, खेती का समय निकलता जा रहा है और दिनभर धूप में लाइनों में खड़ा किसान हताश होकर बाजारों से मुंह मांगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर है।
व्यवस्थाएं फेल देख कर समाज सेवी ने खाद के लिए तेज धूप में लाइन में लगे किसानों के सोचे कंठ
byBundeli update
-
0