टीकमगढ़। शनिवार की सुबह नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत एक युद्ध नशे के विरूद्ध थीम पर शहर में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री डॉ कुमार ने उपस्थित सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विभिन्न स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, अधिकारियों एवं अन्य नागरिको को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने सभी ने अनुरोध किया कि नशे की लत को दूर कर जिले के साथ-साथ प्रदेश तथा देश को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। जागरूकता रैली नजरबाग प्रांगण ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर मिश्रा तिराहा से जवाहर चौराहा, कटरा बाजार, लक्ष्मी टॉकीज, स्टेट बैंक, किले का मैदान होते हुये नजरबाग में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
जागरूकता अभियान