मोहनगढ़। भारत सरकार की सबसे बहुचर्चित योजना से बच्चों का तो नहीं पर ठेकेदारों का पेट जरूर भर रहा है, इस योजना का मूल उद्देश्य सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण तैयार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना तथा उन्हें कुपोषण से मुक्त रखना है। लेकिन मोहनगढ़ संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला ढ़ीमरोला पंचमपुरा में शिवकली महिला स्वास्थ्य सहायता समूह संचालक द्वारा न तो स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा *और* ना ही भोजन की गुणवत्ता पर,जमीन पर रखी हुई रोटी,बिना मिर्च की साग और गंदगी में लोटपोट थाली देखकर बच्चों के भोजन गले नहीं उतरता है। ग्रामीणों ने बताया समूह संचालक द्वारा मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है जिससे बच्चे भूखे पेट ही घर चले जाते है।
Tags
मोहनगढ़