मोहनगढ़। जिले में शिक्षा विभाग और शिक्षकों की कार्य शैली को अक्सर कठघरे में खड़ा किया जाता है, मोहनगढ़ संकुल अंतर्गत आने वाले अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कहानी आए राम गए राम जैसी है, लेकिन मोहनगढ़ संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला (ढिमरोला) पंचमपुरा मैं पदस्थ शिक्षक करन सिंह परमार ने शिक्षा के साथ बच्चों के पोषण को लेकर अनोखी पहल की है उन्होंने स्कूल परिसर को ही किचन गार्डन के रूप में बदल डाला, शिक्षक करन सिंह परमार समय से पहले स्कूल पहुंचकर सबसे पहले सब्जियां की पानी से सिंचाई करते हैं इसके बाद बच्चों को पढ़ाते हैं स्कूल का समय खत्म होते ही सब्जियों की अपने हाथों से निदाई गुड़ाई करते हैं इस समय स्कूल परिसर में पर देसी टमाटर, धनिया, पालक लौकी आदि देसी सब्जियां जैविक खाद की मदद से उगाई जा रही है।
Tags
नवाचार