मोहनगढ़ में श्री राम महिमा की गूंज,भक्तों की उमड़ रही भीड़
मोहनगढ़। मोहनगढ़ के प्राचीन बिहारी जी मंदिर प्रांगण में स्वामी विजयानंद महाराज जी के मुखारविंद श्रवण कराई जा रही श्री राम जी की महिमा कथा के दूसरे दिन श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की महिमा बताई गई। और भक्तों को राम नाम की महिमा बताई गई।
स्वामी विजयानंद गिरी महराज जी के मुखारविंद्र से संगीतमय श्री राम कथा को सुनने के लिए मोहनगढ़ के साथ आसपास के क्षेत्र से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्री राम कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे श्रवण कराई जाती है। कल उमापति महादेव और माता पार्वती की महिमा और राम के प्रति आस्था के साथ और भगवान शंकर पार्वती विवाह महोत्सव की कथा सुनाई जाएंगी ।
Tags
धर्म