एक हफ्ते से हरपुरा नहर के पानी का सैकड़ो किसानों को इंतजार



हरपुरा नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर मोहनगढ़ तहसील में सौंपा गया ज्ञापन


मोहनगढ़। शनिवार को मोहनगढ़ तहसील में हरपुरा नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिले में हरपुरा नहर देश की पहली नहर से तालाब जोड़ों बहुउद्देशीय परियोजना है,जिसका लाभ सबसे ज्यादा मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों को मिलता है,हरपुरा नहर के पानी का मोहनगढ़ क्षेत्र के अधिकांश भाग को लाभ पहुंचता है किसानो की माने तो इस बार समय से नहर में पानी न छोड़े जाने से  किसान के  खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है और किसान परेशान है नहर में पानी न आने से किसानों के घरों में रखा खाद बीज बोनी का इंतजार कर रहा है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है  किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य हृदेश कुशवाहा और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज जैन ने क्षेत्र के किसानों के साथ मोहनगढ़ तहसील पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर हरपुरा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post