मोहनगढ़। जिले की मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के रानीपुरा ग्राम के भुरेरी खिरक हरिजनबस्ती में लगभग पांच माह से हैंडपंप खराब पड़ा है जिसकी सुध न तो पीएचई विभाग ले रहा है और न ही ग्राम पंचायत।लोग पीने के पानी को लेकर बड़े परेशान है। पंचायत के ग्रामीण अंचलों में लगे हैंडपंपों के खराब होने के कारण यहां के रहवासियों की समस्या और बढ़ गई है। जिले के कई ऐसे गांव हैं, जहां के हैंडपंप खराब पड़े हैं और शिकायत के बावजूद इनमें सुधार नहीं किया जा रहा है।
Tags
समस्या