मोहनगढ़। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र की बंधा चौकी पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने बाले शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय करने वालों विरोध में सख्त कार्यवाही किए जाने को लेकर आदेशित किया गया। साथ ही लोगो को नशे से दूर रहने के लिए निरंतर समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।रविवार को बांध चौकी पुलिस को चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाकरोन में अवैध शराब के परिवाह किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी,जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मोटर साइकिल चालक सहित अवैध शराब का को जप्त किया। पुलिस ने आरोपी यशपाल सिंह ठाकुर के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(1) का मामला दर्ज किया।
Tags
पुलिस कार्यवाही