जान जोखिम में डालकर आरक्षक ने दो युवकों की बचाई जान,सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना



ओरछा। बेतवा नदी में जान जोखिम में डालकर आरक्षक ने दो युवकों की जान बचाई आपको बता दे बिजौली निवासी संस्कार यादव निखिल गुप्ता अनिल विश्वकर्मा कंचन घाट पर नहा रहे थे नहाने के दौरान अचानक से संस्कार यादव गहरे पानी में डूब गया एवं उसका दोस्त भी गहरे पानी में जाने लगा तो पर्यटक चौकी पर पदस्थ एवं  कंचना घाट ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मनीष दुबे की नजर डूबते हुए लड़कों पर पड़ी बिना सोचे समझे तत्परता दिखाते हुए अपने ही जान की परवाह की बिना  मय वर्दी के नदी में छलांग लगा दी एवं उक्त दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला जो संस्कार यादव पानी भर जाने के कारण बेहोश हो गया जिसे अन्य लोगों अन्य एवं आरक्षक उमेश जोशी की सहायता से उसके पेट में भर पानी निकाल लिया गया एवं दोनों को सकुशल बचा लिया आरक्षक मनीष द्वारा अपने जान जोखिम में डालकर आरक्षक ने दो युवकों की बचाई जान


ओरछा। बेतवा नदी में जान जोखिम में डालकर आरक्षक ने दो युवकों की जान बचाई आपको बता दे बिजौली निवासी संस्कार यादव निखिल गुप्ता अनिल विश्वकर्मा कंचन घाट पर नहा रहे थे नहाने के दौरान अचानक से संस्कार यादव गहरे पानी में डूब गया एवं उसका दोस्त भी गहरे पानी में जाने लगा तो पर्यटक चौकी पर पदस्थ एवं  कंचना घाट ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मनीष दुबे की नजर डूबते हुए लड़कों पर पड़ी बिना सोचे समझे तत्परता दिखाते हुए अपने ही जान की परवाह की बिना  मय वर्दी के नदी में छलांग लगा दी एवं उक्त दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला जो संस्कार यादव पानी भर जाने के कारण बेहोश हो गया जिसे अन्य लोगों अन्य एवं आरक्षक उमेश जोशी की सहायता से उसके पेट में भर पानी निकाल लिया गया एवं दोनों को सकुशल बचा लिया आरक्षक मनीष द्वारा अपने कर्तव्य स्थल पर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी जान की परवाह किए बिना उक्त लड़कों की जान बचाई गई उक्त बचाव में वोट कर्मचारी निशांत यादव भी साथ रहा उपस्थित लोगों ने आरक्षक की तत्परता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लगनशीलता गई भूरी भूरी प्रशंसा की। स्थल पर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी जान की परवाह किए बिना उक्त लड़कों की जान बचाई गई उक्त बचाव में वोट कर्मचारी निशांत यादव भी साथ रहा उपस्थित लोगों ने आरक्षक की तत्परता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लगनशीलता गई भूरी भूरी प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post