मोहनगढ़। खाद को लेकर सोसाइटियों के बाहर सुबह से किसानों की लगी हुई लंबी लंबी कतारों को देखकर मानो ऐसे प्रतीत होता है की मोदी जी ने एक बार फिर रातों-रात नोटबंदी कर दी, जिले की मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के किसान खाद को लेकर परेशान देखे जा रहे हैं क्योंकि किसानों का आरोप है कि अचर्रा समिति प्रबंधक अधिकतर आने वाले खाद को व्यापारियों को सप्लाई कर देते हैं जिससे किसानों को मजबूरी में ऊंचे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है, और सोसाइटियों पर खाद की पूर्ती नहीं हो पा रही है, खेती का समय निकलता जा रहा है और किसानों को खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कलेक्टर से दरगाय,गोर,मोहनगढ़, अचर्रा,बंधा आदि सोसाइटियों के निरीक्षण की मांग की है।
Tags
मोहनगढ़