टीकमगढ़। आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा पुलिस को तेज डेसीबल में चलने वाले अवैध डीजे पर कार्यवाही की गई । बीती रात करीब 1 बजे दो डीजे चालक व आपरेटर पर कार्यवाही की गई है । डीजे क्र. एमपी 36 जी 0357 महेन्द्रा मैक्स राईन पैलेस के पास से एवं डीजे क्र. यू पी 32 एस 5666 रोरईया मोहल्ला से मय सामग्री 16 हाईस, 24 पाललाईटे, 02 जनेटर ,16 साउण्ड, 10 मशीन, 02 मिकसर , 02 सार्फी को जप्त कर आरोपीगण अरविंद पाल, सतीष घोष, शिवाकांत रजक, सुनील पाल के विरूध्द म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर एफआईआऱ दर्ज की गई है । एवं पुलिस व्दारा आम लोगों एवं डीजे संचालकों से अपील की गई है कि शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखें तथा नियम विरूध्द तरीके से डीजे संचालन नहीं करायें अन्यथा कडी से कडी कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली इंचार्ज उनि. नीतेश जैन, सउनि. उदयराज सिंह, प्रआर. सतीष शर्मा, आर. गजेन्द्र , आर. आलोक, आर. राहुल राजा , एनआरएस राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags
पुलिस कार्यवाही