मोहनगढ़। "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान अंतर्गत जिले की मोहनगढ़ थाना पुलिस ने सीएम राइज स्कूल गोर के स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम और महिला अपराधों के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही महिला सुरक्षा कानून एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर नोट कराए। थाना प्रभारी बृजेंद्र घोष की सहयोगी महिला आरक्षको ने किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी दी उन्होंने कहा इस समय अवेयरनेस की कमी के कारण अधिकतर बच्चे साइबर क्राइम एवं फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं हमे इससे बचना है। यदि कोई सामाजिक तत्व किसी प्रकार की घटना को लेकर ब्लैकमेल कर रहा है तो माता-पिता के साथ पुलिस को तुरंत सूचित करें और यदि हम सभी को सशक्त समाज का निर्माण करना है तो हम सभी को कानून के दायरे में रहकर काम करना होगा साथ ही छुआछूत जैसी बीमारी से दूर रहना होगा, स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों एवं ग्रामीणों को नए कानून की विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर पुलिस बल के साथ स्कूल प्राचार्य बलवान सिंह, एवं स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
जागरूकता