सामान्य सभा की बैठक में विधायक प्रतिनिधि ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर की चर्चा


जनपद जतारा में की गई बैठक आयोजित,सभी विभागों के जिम्मेवार रहे उपस्थित


मोहनगढ़। शुक्रवार को जनपद जतारा में जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई,बैठक में सभी विभागों के जिम्मेबारो के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । 25 अक्टूबर की सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित होकर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर विभागीय जिम्मेवारों से चर्चा करने के लिए पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर की तरफ से राजेंद्र पस्तोर को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था,विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पस्तोर ने मोहनगढ़ और दिगोड़ा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर विभागवार विस्तार से चर्चा की और अपना पक्ष रखा । विधायक प्रतिनिधि की तरफ से मांग की गई कि आगामी समय में रवि की फसलों के लिए किसानों को खाद बीज को लेकर किसानों को परेशान न होना पड़े इसको लेकर प्रशासन समय से पहले इंतजाम करे। हरपुरा नहर की साफ सफाई के साथ टूट फूट की मरम्मत कराई जाए, सरकार की महत्वाकांक्षी संबल योजना का हर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो, नल जल योजना पर ठीक से काम किया जाए, गावों में शौचालय विहीन परिवारों को प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का लाभ दिया जाए,खराब पड़े विधुत ट्रांसफॉर्म को तुरंत बदला जाए साथ ही प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर लापरवाही करने बालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा यादव, जनपद उपाध्यक्ष बृजेश रावत, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पस्तोर के साथ सभी विभागों के जिम्मेवार उपस्थित रहे।

(राकेश भास्कर मोहनगढ़...)

Post a Comment

Previous Post Next Post