मोहनगढ़। मोहनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिंदारी खास में इस वक्त लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं, लगभग 700 लोगों की आबादी वाले गांव में जो हैंडपंप लोगों के कंठ सीचने का काम करता था, आज वह ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग की अनदेखी के चलते कीचड़ में तब्दील हो गया है, हैंड पंप की चारों तरफ गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है यहां तक की गांव से निकलने वाली गंदे पानी की खुली हुई नली की दुर्गंध इस प्रकार फैल रही है कि पानी भरने वाले लोग हैंड पंप के पास बिना नाक बंद किए ठहर नहीं पा रहे हैं, ग्रामीणों की माने तो यह समस्या 6 माह से बताई जा रही है,इसके बाबजूद गंभीर समस्या पर ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। ऐसा भी नहीं है जिले में इस प्रकार की शुद्ध पेयजल से जुड़ी हुई गंभीर समस्या की अनदेखी का खामियाजा इससे पहले बहुत से गांवों में लोगो को संक्रामक बीमारी के रूप में भुगतना पड़ा है, लोगो को अंदेशा है कि बिंदारी गांव में भी जिम्मेवारो को गंभीर बीमारी का इंतजार है।
Tags
समस्या