वर्ष 2014 में बहु की घर पर हुई थी डिलेवरी
मोहनगढ़। लोगों को असुविधा न हो जिसको लेकर वैसे तो सरकार ने आय ,जाति, निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र जैसी समस्याओं के निदान के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर निदान करने की बात कही हो लेकिन जतारा जनपद की अधिकांश ग्राम पंचायत में जनसुनवाई न होने का नतीजा यह है की ग्राम पंचायत स्तर की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को महीनो तो दूर की बात सालों भटकना पड़ता है, ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत खाकरोंन का है जहां पर किसान बल्दु पाल की बहु की डिलेवरी वर्ष 2014 में घर पर हुई थी,भतीजी के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर बताया गया की बल्दू पल एवम उनके परिवार के लोग लगभग चार माह से निरंतर पंचायत में सरपंच, सचिव के चक्कर काट रहा है,और जन्म प्रमाण पत्र न होने की वजह से बच्ची को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Tags
प्रशासन की अनदेखी