मोहनगढ़। जतारा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिंदारी खास के राजनगर गांव में शीशी सड़क पर बरसात में खेतो से बहकर जमा हुए कीचड़ ने लोगो की निकलने में मुश्किलें बढ़ा दी थी जिस पर से लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा था,लोगो की शिकात पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश अहिरवार ने अपने निजी खर्चे से नालियों की सफाई कराकर सड़क पर सुधार करवाया और सड़क को चलने योग्य बनाया गया। ग्राम वासियों ने सरपंच प्रतिनिधि की सराहना की।
Tags
समस्या से मिला निजात