टीकमगढ़। शनिवार को समाजसेवी नारायण वर्मा ने अपना जन्मदिन अलग ही ढंग से मनाया। आज के इस फैशन के दौर में हमारे बीच के ही सक्षम लोग फिल्मी दुनिया की तर्ज पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते है तो वही समाजसेवी नारायण वर्मा ने इसके विपरीत दूसरों के चेहरों पर खुशी देकर अपना जन्मदिन मनाया।आज के फैशनयुग में लोग अपना जन्मदिन या अन्य खुशी का पल सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियां देते हैं, जिनमें पैसों वाले संपन्न वर्ग के लोग ही शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों में गरीब लोगों व बच्चों का कोई स्थान नहीं होता। लेकिन इस फैशनेबल व फिजूलखर्ची के युग में अगर कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन ऐसे गरीब बच्चों को अपना जन्मदिन मनाए तो लोग सोचेंगे कि ये तो सिर्फ फिल्मों में होता है। असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है।
असल जिंदगी में कौन ऐसे मानवीय व प्रशंसनीय कार्य करता है. तो हम कहेंगे कि ऐसे लोग असल जिंदगी में भी होते हैं। टीकमगढ़ के युवा समाजसेवी ने अपना जन्मदिन शहर की अंगड़ा आदिवासी बस्ती में पहुंच कर आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब आदिवासी समाज के बच्चों के बीच जाकर मनाया और बच्चों में स्लेट, पेंसिल, पेन, किताबें, मिठाईयां, नमकीन वितरित करके जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।
Tags
सराहनीय कार्य